दोस्तों बीते कई सालो से सुनील शेट्टी की बेटी आथिया अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियाँ बटौर रही है. उनके बारे में आये दिन नई नई खबरे देखने को मिल रही है. इस बीच उनकी शादी की खबरे भी तेजी से वायरल होने लगी है. आथिया शेट्टी भारतीय टीम के खिलाड़ी KL राहुल को डेट कर रही है. दोनों एक साथ कई बार टाइम स्पेंड करते देखे जा चुके है और दोनों ही अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने कर चुके है. इसी बीच अब सुनील शेट्टी ने बेटी के रिलेशनशिप को लेकर एक ऐसा रिएक्शन दिया है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गये है.आइये जानते है क्या कहा सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी के अफेयर और शादी पर ..
बेटी की शादी पर बोले सुनील शेट्टी

सोशल मीडिया पर इन दिनों KL राहुल और आथिया शेट्टी के अफेयर के चर्चे दिखाई दे रहे है. हर तरफ इनकी ही बाते सुनने को मिल रही है. जब भी KL राहुल का मैच होता है तो वहां आथिया शेट्टी सबसे पहले पहुँच जाती है. पहले तो इनके रिलेशनशिप के बारे में कोई नही जानता था लेकिन आज हर कोई जान गया है कि दोनों काफी सालो से एक दुसरे को डेट कर रहे है. वहीँ इनको लेकर इस तरह की खबरे वायरल होने लगी है कि आने वाले 3 महीनों में इनकी शादी होने वाली है.
कुछ दिन पहले KL राहुल के माता पिता ने अथिया शेट्टी से मुलाक़ात की है जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है कुछ महीनों में इनकी शादी हो जाए. दोनों के रिश्ते काफी ओपन हो चुके है और इसी वजह से इनको लेकर तरह तरह की खबरे वायरल होने लगी है. इसी बीच सुनील शेट्टी ने बेटी को लेकर बड़ा ब्यान दे डाला है. सुनील शेट्टी के इस ब्यान से शायद KL राहुल और अथिया के फैन्स निराश हो सकते है. क्योंकि सुनील शेट्टी ने उनकी शादी को टाल दिया है. उन्होंने कहा है दोनों अभी शादी नही करने वाले है.
इन खिलाडियों ने की है एक्ट्रेस से शादी
क्रिकेट जगत के ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है. इस लिस्ट में विराट कोहली अनुष्का शर्मा, हरभजन और गीता बसरा, हार्दिक और नताशा, युवराज और हेजल कीच, जहीर खान और सागरिका घटगे का नाम शामिल है अब इस लिस्ट में KL राहुल और अथिया शेट्टी का नाम भी जुड़ने वाला है. दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है और इनके रिलेशनशिप को पुरे 3 साल हो चुके है.