भारत के बेहतरीन अनुभवी स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। उसी के साथ इस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल को जीतकर इतिहास रच दिया है। यह आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सिंगल इवेंट में भारत का यह पहला पदक है। 35 साल के घोषाल पदक जीतने के बाद काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से झर-झर आंसू बहने लगे। हालांकि इसको देखकर यह बात तो साफ है कि इस पदक के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है जिसके बाद उन्हें यह मेडल हासिल हुआ है।
इस खिलाड़ी ने जीता भारत के लिए ब्रोंज मेडल
पुरुषों के एकल वर्ग के एकल वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में सौरव घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप 11-6 11-1 और 11-4 से हराया है। हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने स्थानीय खिलाड़ी को 3-0 के साथ क्लीन स्वीप भी किया है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले इस खिलाड़ी का कॉमनवेल्थ गेम्स में है दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम में दीपिका पल्लीकल के साथ मिलकर मिश्रित युगल का एक और रजत पदक अपने नाम किया था।
इस खिलाड़ी के लिए दर्शकों ने खड़े होकर बजाई तालिया

जीत के बाद सौरभ घोषाल अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी के साथ हाथ मिलाया तो वही सौरभ की इस कामयाबी पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाएं इसके बाद भारतीय खिलाड़ी अपनी किट के पास गए और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। जिसके बाद सौरभ थोड़ी देर बैठे और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सौरभ का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी आंखों से निकले आंसू पोछते हुए दिखाई दे रहे है।
साल 2018 में जीता था पहला पदक

विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज सौरव को सेमीफाइनल में वर्ल्ड के दूसरे नंबर के खिलाड़ी पॉल कोल ने हराया था। सौरव को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। वह स्क्वॉश में भारत के सुपरस्टार है। सौरव नए साल 2018 की चैंपियन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। आपको बता दें कि सौरभ घोषाल के इस ऐतिहासिक मेडल पर पीएम मोदी सहित कई सारे बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है।