
गोल्ड और प्रॉपर्टी एक ऐसी चीज है। जिसे खरीदने के बारे में लोग अक्सर सोचते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों की यह धारणा होती है कि सोना और प्रॉपर्टी यह दो ऐसी चीजें हैं। जो अच्छा रिटर्न समय के साथ में देकर जाती है। पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है लेकिन 8 अगस्त को सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी तेजी आ गई है। जहां गोल्ड की कीमत 165 प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़ी है। तो वहीं चांदी 744 प्रति किलो के हिसाब से महंगी हुई है इसी के साथ ही तेजी के साथ सोना 52000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 58000 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। आपको बता दें कि इसके साथ ही सोना अपने ऑल टाइम खरीद से करीब चार हजार और चांदी 21800 करीब सस्ती मिल रही है।
सोमवार के दिन बढ़ा था सोने का भाव
आपको बता दें कि सोमवार के दिन गोल्ड का 156 रुपये प्रति दस gm की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने के दाम में 20 प्रति ग्राम किधर से सस्ता होकर 52019 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वही बात अगर चांदी की करें तो 744 प्रति महंगी होकर 58104 पर प्रति केजी प्रबंध हुई थी। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 695 से ऊपर 57362 प्रति किलो पर बंद हुई है।
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
इस तरह से सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 165 महंगा हो कर 52184 23 कैरेट वाला गोल्ड 124 प्रति महंगा होकर 51975 और 22 कैरेट वाला गोल्ड 152 महंगा होगा 47801 और 18 कैरेट वाला गोल्ड 124 महंगा हो कर 39138 और 14 कैरेट वाला गोल्ड 97 महंगा होकर 30528 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जाकर के बंद हुआ है।