दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत बीते कुछ महीनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. वे इस समय आदिल खान को डेट कर रही है जोकि एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है. दोनों के अफेयर की खबरे अक्सर वायरल होती है. हालांकि दोनों ने भी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने कबूल कर लिया है. आये दिन राखी और आदिल की विडियो वायरल होती रहती है जिसमे दोनों हाथ में हाथ डाले रोमांटिक मूड में दिखाई देते है. वहीँ अब राखी की एक विडियो और कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस विडियो में राखी सांवत हाथ में फावड़ा लेकर दिखाई दी है.
कूड़ा देखकर भडकी राखी

वायरल विडियो की सच्चाई ये है कि जैसे ही राखी वर्कआउट करके जिम से बाहर निकलती है तो उन्हें सडक पर कूड़ा दिखाई देता है. कूड़ा देखकर उन्हें गुस्सा आता है और वे सीरियस हो जाती है. इसके बाद राखी खुद ही फावड़ा लेकर सफाई करना शुरू कर देती है. वे कुछ लोगो को सफाई करने के लिए भी कहती है लेकिन जब कोई उनकी मदद करने नही आता तो वे अपने आप ही कूड़ा उठाना शुरू कर देती है.
राखी का ये विडियो मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है जिसमे राखी पहली बार इतनी सीरियस देखी जा रही है. वे विडियो में बात कर रही है कि उन्हें कोई भी पोलिटिकल पार्टी पसंद नही है और न ही वे किसी पर विश्वास करती है. इसके बाद पैपराजी उन्हें राजनीति में जाने की सलाह देते है. लेकिन राखी राजनीती में जाने से साफ़ मना कर देती है. राखी का ये अंदाज देखकर काफी ज्यादा लोग उनकी तारीफ़ कर रहे है. राखी ने जिस तरह खुद ही सफाई की जिम्मेदारी उठाई है वह समाज के लिए एक अच्छा संदेश है.
सफाई करने लगी एक्ट्रेस तो फैन्स की तारीफ
सोशल मीडिया पर राखी की तारीफ़ जमकर की जा रही है और लोग उनकी इस विडियो पर जमकर लाइक और कमेन्ट बरसा रहे है. राखी का ये अवतार आज से पहले लोगो ने नही देखा था और उनके इस काम ने लोगो का पहली बार दिल भी जीत लिया है. हर तरफ राखी की ही बाते हो रही है और उन्हें फैन्स का भी प्यार मिला है. राखी के बॉयफ्रेंड आदिल इस दौरान उनके साथ नही थे वे अकेली ही सफाई करती दिखाई दी है. यहाँ एक और बात देखने को मिली जो भी राखी को देख रहा था वे उसे भगाने लगती है.
राखी के सामने एक ऑटो वाला रुक जाता है और उन्हें देखने लगता है तब राखी उसे फावड़ा लेकर भगाते हुए कहती है “ यहाँ तमाशा चल रहा है “ . ऐसा कहकर वे सबको भगा देती है.